Shri Dr. Umesh Gautam
Hon. Mayor of Bareilly
Mrs. Nidhi Gupta Vats (I.A.S.)
Municipal Commissioner
Bareilly
बरेली की जनता की सुविधा हेतु नगर निगम बरेली द्वारा गृहकर, जलकर एवं सीवर कर ऑनलाइन जमा करने की सुविधा को और सुगम व सहज बनाने के लिए इस नयी वेबसाइट को प्रस्‍तुत किया जा रहा है जिससे कि कोई भी कर दाता घर बैठे डेविट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिग, भीम, यू0पी0आई0, क्‍यू0आर0, आधार आदि नवीनतम भुगतान की पद्धितियों का प्रयोग कर अपने करों का भुगतान कर सके तथा पी0ओ0 एस0 मशीन द्वारा घर से भी भुगतान प्राप्‍त किये जा सकेंगे तथा पी0ओ0एस0 मशीन द्वारा प्राप्‍ती रसीद भी तत्‍काल उप्‍लब्‍ध करायी जायेगी। बरेली नगर निगम बरेली की जनता की सेवा में हमेंशा तत्‍पर है।